MHT CET Result dcleared मुंबई के वडाला क्षेत्र की तंजील वेलास्कर ने पीसीएम, Group में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. अब उनका लक्ष्य IIT से कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई करना है
MHT CET Result 2022: महत-,सीईटी PCB, PCM परीक्षा का रिजल्ट 15 सितंबर 2022 को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में PCM Group से 13 छात्रों को 100 % मिला है. इन 13 छात्रों में से एक तंज़ील वेलास्कर हैं, मुंबई के वडाला की रहने वाली. तंज़ील वेलास्कर ( 18 साल) का सपना है कि वो Indian Technology Institute , IIT से Computer science की Study करें. गुरुवार की शाम Release किए गए MHT CET PCB, PCM परीक्षा Result में PCM Group से 13 छात्रों और PCB से 14 छात्रों को 100 Percentile मिले हैं. Tanzil Velaskar ( मुंबई ) भी PCM Group के 13 Students में शामिल है, उन्होंने PCM Group में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है हमें आशा ये आगे देश को गौराबांवित भी करेंगी
तंजील कंप्यूटर इंजीनियर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है.
Pace Junior college में पढ़ाई करने वाली तंज़ील वेलास्कर (18 साल ) का सपना कंप्यूटर विज्ञान में पढ़ाई करने का है. वो किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एडमिशन मिलने की उम्मीद कर रही हैं. “मैं कंप्यूटर के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहती हूं और मेरे जेईई एडवांस स्कोर की वजह से मुझे आईआईटी में एडमिशन मिल सकता है.” तंज़ील ने कहा कि उन्हें अगर आईआईटी में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन मिलता है तो उन्हें बेहद खुशी होगी. उन्होंने कहा कि, कंप्यूटर के लिए लगाब के चलते मैंने इंजीनियर बनने का ही विकल्प चुना है.
जेईई तैयारी के लिए की बेहद कड़ी मेहनत की थी
उसने बताया कि इस लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. उनकी इस उपलब्धि में में उनके शिक्षकों के साथ माता-पिता का अतुन्निय योगदान है। मेहनत का कोई दूसर विकल्प नहीं है. और आगे बताया कि पिछले दो साल से , जेईई की तैयारी कर रही थीं. इस दौरान वो किसी भी टाइम टेकिंग activity से बचती थीं, वड़ाला के व्यापारी की एक मात्र संतान हैं.
इस साल एमएचटी सीईटी परीक्षा के लिए कुल 6,05,944 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमे से 2,82,070 उम्मीदवारों ने पीसीएम के लिए और 3,23,874 उम्मीदवारों ने पीसीबी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. आवेदन कराने वाले कुल उम्मीदवारों में से, 4,67,379 परीक्षा के लिए शामिल हुए थे.