मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना क्या है?
दोस्तो हमारी राजस्थान सरकार बालिकाओ और महिलाओ के विकास तथा उन्हें आगे बढाने के लिए प्रयासरत है। और इसके लिए समय समय पर हमारी सरकार हमारी बालिकाओ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के नई नई योजनाओं का शुभारंभ करती है ।इन्ही योजनाओ में मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना का शुभारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना का शुभारंभ
दोस्तों मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना का शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्दरा राजे जी द्वारा 2015- 16 में किया गया।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए योग्यता/ पात्रता
दोस्तों मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले की 4 प्रतिभावानओ बालिकाओ को यह पुरस्कार दिया जाएगा जिसकी श्रेणियां निनानुसार हे।
- राजकीये विद्यालय में अध्धयनरत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा जिले में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान बालिकाए।
- राजकीये विद्यालय में अध्धयनरत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली BPL परिवार की प्रतिभावान बालिका।
- राजकीये विद्यालय में अध्धयनरत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनाथ प्रतिभावान बालिका।
- इस योजना के अंतर्गत पुरस्कृत प्रतिभावान बालिका के कक्षा 10 में न्यूनतम 75% अंक होना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए आवश्यक शर्ते
- मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना का लाभ केवल राजकीय विद्यालय में अध्ध्यनरत बालिकाओ को ही मिलेगा। इस योजना में निजी विधालय में अध्धयनरत छात्राओं को इस योजना में शामिल नही किया गया है।
- एक ही श्रेणी में अगर एक से अधिक बालिकाओ के समान अंक आने पर उनके क्रमश विज्ञान गणित तथा अंग्रेजी में आये प्रतिशत अंको को देखा जाएगा। अगर इनमे भी एक से अधिक बलिकाओ के सामान अंक रहते है तो अधिक उम्र वाली बलिका का चयन किया जाएगा।
- इस योजना के अंर्तगत मेघावी बालिकाओ का चयन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगर मेरिट सूची में किसी भी प्रकार का बदलाव करता है तो चयनित मेघावी छात्रा को इस इस योजना से बाहर किया जा सकता है लेकिन बालिका द्वारा प्राप्त पुरस्कृत राशि वापस नही ली जाएगी।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- कक्षा 10 की अंकतालिका ( केवल एक बार)
- आधारकार्ड
- मूलनिवास प्रमाण पत्र
- गत वर्ष की अंकतालिका
- बैंक की पस्सबुक्स
- * BPL राशन कार्ड
- *माता- पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- ★कोचिंग संस्थान की फीस की रसीद
- ★छात्रावास की फीस की रशीद
- ★व्यावयायिक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
नोट :- * यह दस्तावेज ऐच्छिक है।। ★यह दस्तावेज तब ही पेश करे जब आप किसी कोचिंग या छात्रावास में रह रहे हो।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत मेघावी बालिकाओ को इस योजना का लाभ निम्न प्रकार दिया जाएगा।
- कक्षा 11 और 12 के लिए :- कक्षा 11 और 12 में अध्धयनरत में मेघावी बालिका जिसने कक्षा 10 में अपनी श्रेणी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसे पाठ्यपुस्तक, स्टेशनरी , नोट बुक किताब, और स्कूल पोशाक आदि के लिए प्रतिवर्ष , 2 वर्ष तक 15000₹ का का भुकतान किया जाएगा। तथा किसी प्रकार की कोचिंग करने , छात्रावास में रहने आदि का बिल पेश करने पर अधिकतम 100000₹ भुकतान सम्बंधित संस्था के बैंक खाते में बालिका शिक्षा फाउडेशन द्वारा किया जाएगा।
- कक्षा 12 के बाद :- स्नातक शिक्षा में अध्धयनरत में मेघावी बालिका जिसने कक्षा 10 में अपनी श्रेणी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसे पाठ्यपुस्तक, स्टेशनरी , नोटबुक किताब, और कॉलेज पोशाक आदि के लिए प्रतिवर्ष, 3 वर्ष तक 25000₹ का का भुकतान किया जाएगा। तथा किसी प्रकार की कोचिंग करने , छात्रावास में रहने आदि का बिल पेश करने पर अधिकतम 200000₹ भुकतान सम्बंधित संस्था के बैंक खाते में बालिका शिक्षा फाउडेशन द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के निम्न उद्देश्य है
- गरीब तथा निर्धन मेघावी बालिकाओ को गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना।
- पैसे का कमी के कारण किसी मेघावी बालिका की पढाई बीच में नही छूटे।
- बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना ।
- बालिकाओ के शैक्षिक स्तर में सुधार करना।
- राजकीय विद्यालयो में बालिका नामंकन में वृद्वि करना।
- राजकीय विद्यालय में अध्ध्यरत बालिकाओ को विद्यालय में ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना।
- समाज में व्याप्त बालिकाओ के प्रति संकीर्ण विचारधारा को समाप्त करना।
- बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनना।
- घटते लिंगानुपात में बढ़ोतरी करना।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए आवेदन
दोस्तों मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए आवेदन पुरी तरह से ऑफलाइन है। इस योजना के लिए पात्र मेघावी बालिका ऑफलाइन फॉर्म भरकर इसके साथ ऊपर दिए गए दस्तावेज संलग्न कर इस फॉर्म को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से यह फॉर्म माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में भेजा जाएगा। वहा से इसे मंजूरी मिलने के बाद बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा मेघावी बालिका के प्रोत्साहन राशि में का भुकतान कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए आवेदन फॉर्म कहाँ से और कैसे प्राप्त करे?
दोस्तों चूँकि इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पुरी तरह से ऑफलाइन है।और इस में फॉर्म भरने के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र की आवश्यकता होगी।इस योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए इस योजना की अधिकाधिक वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in पर जाकर अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना में वित्तीय सहायता का भुकतान कैसे किया जाएगा?
दोस्तों मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए आवेदन भले ही पुरी तरह से ऑफलाइन है लेकिन मेघावी बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि का भुकतान DBT ( direct bank transition) सीधे मेघावी बालिकाओ के बैंक खाते में स्थानांतरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए हेल्पलाइन न.
दोस्तों मुख्यमंत्री हमारी बेटिया योजना के लिए आवेदन पुरी तरह से ऑफलाइन है। इस कारण मेघावी बालिकाओ को इसमें आवेदन से संबंधित तथा और कई प्रकार की तकनीकी समस्या आ सकती है।सरकार द्वारा इस योजना से जुडी किसी भी समस्या के निदान के लिए टोल फ्री न. 0151-2522238 जारी कर दिया गया है।यह टोल फ्री न. पुरे सप्ताह और 24 घंटे चालू है।
दोस्तों इस योजना से जुडी सारी सूचनाएं मेने यहाँ विस्तृत रूप से उपलब्ध करवा दी है। भविष्य में इस योजना का नया अपडेट (नई सूचना) आता है तो मेरे द्वारा सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर नया अपडेट उपलध दिया जाएगा। इस योजना को और अधिक विस्तृत रूप से जानने के लिए इसकी अधिकाधिक वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in पर जाये।