काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना

काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है?

दोस्तों राजस्थान द्वारा बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तथा बालिकाओ को सबल प्रदान करने के लिये यह योजना काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजनाप्रारम्भ की गई है।

काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्रता/योग्यता

  • राजस्थान में स्थित राजकीय विद्यालय अथवा मान्यता निजी विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण की है।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 65% अंक अथवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त किये है।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
  • वर्तमान में UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के अधीन किसी महाविद्यालय में नियमित अध्यनरत हो।

काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 12 कक्षा की अंकतालिका
  • वर्तमान अध्यनरत महाविद्यालय की फीस के रशीद
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • अन्य योजना से स्कूटी प्राप्त नही करने का घोषणा पत्र
  • बैंक की पासबुक

काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ

  • प्रतिभावान छत्राओं को स्कूटी प्रधान की जाएगी।
  • 1 वर्ष का बीमा
  • 2 लीटर पेट्रोल ( स्कूटी वितरण के समय)
  • हेलमेट
  • 5 वर्ष का तृतीय पक्ष का बीमा
  • अगर किसी बालिका के पास पहले से scooty है अथवा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 में किसी योजना के तहत स्कूटी का लाभ लिया है तो उसे 40000₹ की राशि दी जा सकती है।

काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के आवश्यक शर्ते

  • अगर किसी छात्रा के द्वारा के इसी वर्ष किसी अन्य योजना से स्कूटी का लाभ लिया है तो वह छात्रा इस योजना के पात्र नही होगी।
  • छात्रा के द्वारा स्कूटी प्राप्त करने के 5 वर्ष के तक इसको नही बेचा जा सकेगा।

काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना का आनुपातिक वितरण

  • राजस्थान सरकार द्वारा 2500 स्कूटी का वितरण किया जाएगा जो निम्नानुसार होगा ।
  • कुल स्कूटी में से 50% स्कूटी अनुसूचित क्षेत्र की मूल निवासी छात्राओं के लिए आरक्षित होगी।
  • केंद्रीय राजकीय विद्यालायो से उत्तीर्ण छत्राओं को 10% , निजी विद्यालयो से उत्तीर्ण छत्राओं को 25% तथा शेष 65% स्कूटी का वितरण राजस्थान राजकीय विद्यालयो से उत्तीर्ण छत्राओं को किया जाएगा।
  • 25 स्कूटी दिव्यांग छात्राओं को जिसमे से 13 टीएसपी तथा 12 नॉन टीएसपी क्षेत्र की छात्राओं को प्रदान की जाएगी।
  • ★स्कूटी का वितरण संकाय वार निम्नानुसार होगा
  • विज्ञानं संकाय 40%
  • कला संकाय 55%
  • वाणिज्य संकाय। 5%
  • नोट – यह कुल स्कूटी में से देय होगी।
  • इस योजना में स्कूटी का वितरण मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य

  • बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
  • बालिकाओ की उच्च शिक्षा साक्षरता में वृद्धि करना
  • बालिकाओ को सबल प्रदान करना।
  • बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना
  • विद्यालय में बालिका नामंकन में वृद्धि करना
  • बालिकाओ के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना
  • बालिकाओ के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना।
  • लिंग भेदभाव को कम करना।
  • बालिकाओ के द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त के आत्मनिर्भर बनना।

काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन

दोस्तों काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन ई- मित्र से किया जा सकता है अथवा इस योजना की अधिकाधिक वेबसाइट https://tad.rajasthan.gov.in/ पर जाकर किया जा सकता है।

क्या काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना लाभ राजस्थान से बाहर की छात्राओं को भी मिलेगा?

दोस्तों इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूलनिवासियो को ही मिलेगा ।राजस्थान से बहार की छात्राओं को इस योजना का लाभ नही मिलेगा। इसके अलावा राजस्थान के मूलनिवासी छात्राए जो राजस्थान से बहार अध्यनरत कर रही है अथवा किसी अन्य राज्य की छात्रा जो राजस्थान में हीअध्यनरत हे दोनों स्थियों में उन्हें इस योजना का लाभ नही मिलेगा

दोस्तों काली बाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना की और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए https://tad.rajasthan.gov.in/ अथवा https://jankalyan.rajasthan.gov.in/#/scheme पर जाये।

   

Leave a Comment