दोस्तों में सुरेश कुमार सैनी true- job- tree website पर रोजाना एक नयी पोस्ट डालता हूँ जिसमे में आपको राजस्थान में चल रही सभी मह्त्वपूर्ण सरकारी योजनाओ के बारे में बताता हूँ। जिससे आपको सही समय पर पूरी और सटीक जानकारी मिल सके और आप समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। साथियो में आपको बता दूँ की में पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना को खुद विस्तार से पढता हूँ और बाद में उसको आसान और सरल भाषा में आपको बताने का प्रयास करता हूँ। यही नही में योजना को विस्तार से पढने के बाद आपके सवालो के जवाब भी ढूढ़ता हूँ और डर आपके साथ साँझा करता हूँ। साथियो पूरी तैयारी के साथ आज में राजस्थान की मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताऊँगा तो चलते हे शुरू करते है –
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा कोविड 19(वैश्विक महामारी)की दूसरी लहर में निराश्रित/असहाय परिवार में माता- पिता/पिता/ पति मत्यु होने की स्थति में राहत प्रदान करने के लिये सरकार द्वारा अनुदान देना।जिससे उनकी आर्थिक मदद की जा सके।
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के लिए योग्यता
– कोविड 19(वैश्विक महावारी) की दूसरी लहर के दौरान कोरोना से माता-पिता की मृत्यु।
– कोविड 19(वैश्विक महावारी) की दूसरी लहर के दौरान कोरोना से पिता की मृत्यु।
– कोविड 19(वैश्विक महावारी) की दूसरी लहर के दौरान कोरोना से पति की मृत्यु।
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
– माता- पिता /पिता/पति का मृत्यु प्रमाण पत्र ( माता- पिता /पिता /पति की मृत्यु कोरोना के कारण हुई हो)
– आधारकार्ड
– राशनकार्ड
– जनआधारकार्ड
– फोटो
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के लाभ
दोस्तों सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ अनाथ बच्चों, विधवा ,विधवा के पुत्र-पुत्री को मिलेगा ।
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना का अनाथ बच्चो को लाभ
कोरोना महामारी से माता-पिता की अथवा एकल जीवित (कोरोना महामारी से पहले माता / पिता किसी एक की पहले ही मृत्यु हो गई हो और कोरोना महामारी के दौरान जीवित माता/ पिता की मृत्यु हो गई हो) की मृत्यु से अनाथ हुए बच्चो को PM CARES for children के अतिरिक्त्त मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के अन्तर्गत निम्न लाभ दिया जाएगा।
– अनाथ बालक/ बालिका की तत्काल आवश्यकता हेतु 100000 रूपये का अनुदान ।
– 18 वर्ष की आयु होने तक प्रतिमाह 2500 रूपये की सहायता।
– 18 वर्ष पूर्ण होने पर 5.00 लाख रुपये की सहायता।
– 12 वी तक निः शुल्क शिक्षा आवासीय विद्यालय अथवा छात्रावास के माध्यम से दी जाएगी।
– कॉलेज में अध्य्यन करने वाली छात्राओ को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रवासों में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा।
– कॉलेज छात्रों के लिए आवासिये सुविधा हेतु अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ दिया जाएगा।
– युवाओ को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अंर्तगत बेरोजगारी भत्ता दिए जाने में प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना का विधवा को लाभ
कोविड 19 से पति की मृत्यु से विधवा हुई महिलाओं को निम्न आर्थिक सहायता दी जाएगी।
– विधवा हुई महिला को तत्काल 100000 रुपये की सहायता।
– 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन।( इसे सालाना आय से मुक्क्त तथा यह पेंशन सभी आयु वर्ग की महिलाओं को दी जाएगी)
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना का विधवा के बच्चों को लाभ
– विधवा महिलाओं के बच्चो को प्रतिमाह 1000 रुपये।
– विद्यालय की पोशाक और पाठ्य पुस्तकों के लिए प्रतिवर्ष 2000 रुपये की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना का उद्देश्य
दोस्तों मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना का उद्देश्य यह हे की कोरोना माहवारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों, विधवा हुई महिलाओं, विधवा के बच्चो को आर्थिक सहायता पहुचाना तथा उनके आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त अवसर देना ।
इस योजना के लाभार्थी कोन होंगे
इस योजना में राजस्थान के मूल निवासी जो निम्न शर्तो को पूरा करते हे उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा-
– कोविड 19(वैश्विक महावारी) की दूसरी लहर के दौरान कोरोना से माता-पिता की मृत्यु।
– कोविड 19(वैश्विक महावारी) की दूसरी लहर के दौरान कोरोना से पिता की मृत्यु।
– कोविड 19(वैश्विक महावारी) की दूसरी लहर के दौरान कोरोना से पति।
– मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना में आवेदन कैसे करे
दोस्तों मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना में आवेदन ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इसका फॉर्म भरकर इसके साथ सम्बन्धित दस्तावेज लगाकर यह फॉर्म जिला कलेक्टर कार्यालय /उपखंड कार्यालय जमा करवाया जाता हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://jankalyan.rajasthan.gov.in/#/home पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इस योजना का पंजीकरण शिविर कब लगेगा
दोस्तों अभी इस योजना को कोई शिविर आयोजित नही किया जा रहा हे लेकिन सरकार के निर्देशानुसार जो इस योजना के पात्र हे जिनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और बाद में उनकी मृत्यु ही गई थी उन्हें घर जाकर इसके फॉर्म भरवाये जा रहे है
क्या दूसरे राज्य के लोगो को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा
दोस्तों यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है तो इस योजना का लाभ केवल राजस्थान
के मूल निवासी को ही दिया जाएगा
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के टोल फ्री नम्बर क्या है
दोस्तों मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के टोल फ्री नम्बर जारी कर दिया गया हैं। आप इन नंबर पर कॉल करके भी इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त क्र सकते है। इस योजना के
टोल फ्री नम्बर हे-911412227312
अधिक जानकारी के अधिकाधिक वेबसाइट https://jankalyan.rajasthan.gov.in/#/home
पर जाए।