नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का परिचय :-
- दोस्तो ये योजना सभी के लिए शिक्षा के उद्देश्य से शुरु की गई है , इस योजना का पूरा नाम नव भारत सक्षरता कार्यक्रम है (न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम)
- स्वीकृत : फरवरी 2022
- मंत्रालय : शिक्षा मंत्रालय
- योजना की अवधि : 2022 से 2027 तक है I
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रमुख विन्दु : –
- दोस्तो ये योजना केवल 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के गैर साक्षर लोगो के लिए है
- इस योजना का सकल परिव्यय लगभग 1038 करोड़ रूपए है
- जिसमे 700 करोड़ केंद्र द्वारा और बाकि लगभग 338 करोड़ रूपए राज्यों द्वारा बहन किया जायेगा
- साथियो आपको बता दे की ये योजना देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो मैं लागु की जाएगी
- इस योजना का क्रियान्वयन online माध्यम से volunteer के द्वार किया जाएगा
- 2011 की जनगनणा के अनुसार देश में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के गैर साक्षर लोगो की कुल जनसंख्या लगभग 26 करोड़ है . जिसमे पुरुष 9.08 है करोड़ तथा वही 16.68 महिलाये है.
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम योजना के उद्देश्य :-
- भारत में प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देना
- 5 वर्षो में लगभग लगभग 5 करोड़ लोगो को साक्षर बनाना
- वित्तीय और डिजिटल साक्षरता को आगे बढ़ाना
- वाणिज्य कौशल , स्वास्थय देखभाल एवं जागरूक सहित अन्य महत्वपूर्ण जीवन कौशल प्रदान करना
- आदि ही इस योजना के मुख्या उद्देश्य है
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के लाभ : –
- साथिओ कोई भी योजना लाभ ले लिए ही बनती है तो इसके भी कुछ लाभ है जैसे
- आने वाले कुछ एक वर्षो में भारत की साक्षरता दर में वृध्दि होगी
- प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने से लोगो में उम्मीद की एक नई किरण जाग्रत होगी और वो भी पलिख सकेंगे
- जब वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता बढ़ेगी तो डिजिटल फ्रॉड में भी कमी आएगी
- व्यापारिक कौसल विकास से स्थानीय रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम II New India Literacy Programme