योजना विस्तार
दोस्तो, सुरेश कुमार सैनी मैं True-job-tree वेबसाइट पर रोजाना एक नयी पोस्ट डालता हूँ जिसमे मैं आपको राजस्थान में चल रही सभी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओ के बारें में बताता हूँ । जिससे आपको समय पर जानकारी मिल सके और आप समय पर सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सके । साथियो मैं आपको बता दूँ की मैं पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर योजना खुद विस्तार से पड़ता हूँ और बाद में उसको और आसान तरीके से आपको बताने का प्रयास करता हूँ | यही नहीं , मैं योजना को विस्तार से पढ़ने के बाद आपके सवालो के जबाब भी ढूंढता हूँ और फिर आपके साथ साझा करता हूँ | साथियों पूरी तयारी के साथ आज मैं राजस्थान की मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताऊंगा । तो चलिए शुरू करते हैं ।
योजना का पूरा नाम – मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (राजस्थान)
उद्देश्य क्या है – प्रदेश के सभी निवासियों को (500000 तक का स्वास्थय बीमा उपलब्ध करवाना)
लाभार्थी कौन होंगे – राजस्थान मूल के सभी नागरिक
आरम्भ किसने की – राजस्थान सरकार ( श्री अशोक गहलोत )
शुरू करने की तारिक – 1 अप्रेल से शुरू –
आधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया – Online / Offline
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है |
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा नाम मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है ये योजना राजस्थान सरकार ने शुरू की थी राजस्थान सरकार ने इस योनजा की बजट 2021-2022 में दे दी थी , जिसको एक ट्वीट करके घोसित कर दिया इस योजना में आपको ज्ञात होना चाहिए की इस योजना में सविधाकर्मियो का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी। लेकिन 850 के मामूली प्रीमियम के साथ अन्य वर्ग के परिवार भी इस योजना से जुड़ सकते है। और अधिक जानकारी आपको निम्न प्रश्नो के जबाब में मिल जायगी ।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए योग्यता ?
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीयन परिवार।
- सामाजिक आर्थिक जनगणना(2011) में पात्र परिवार।
- लघु व सीमांत कृषक परिवार।
- निराश्रित व असहाय परिवार।
CM- चिरंजीवी योजना का लाभ ?
- सामान्य बीमारी पर 50000 रुपये,
- गंभीर बीमारी पर 500000 (5लाख ) रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रति परिवार राज्य सरकर देगी |
- इस योजना से जुडे सभी सरकारी और निजी अस्पताल में में भर्ती होने पर बीमा का भुकतान राज्य सरकार करेगी।
इस योजना में पंजीयन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जनआधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड (बना रखा हो तो)
- मूल निवास ( optional)
चिरंजीवी योजना किसने शुरू की थी ?
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आम जन की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार ने के मुख्य मंत्री माननीय अशोक गहलोत जी ने स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान मूल के सभी लोगो के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वाथ्य बीमा योजना नाम से शुरू की थी 1 अप्रेल 2021 से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है । बताया जा रहा है की ये योजना राजस्थान की सबसे बड़ी Health- scheme- में शामिल हो सकती है ।
चिरंजीवी योजना के लाभार्थी कौन हैं ।
अगर आप मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वस्थ विमा योजना में शामिल होना चाहते है तो ध्यान रखे , योजना के राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही इस योजना के लाभार्थी है अगर आप राजस्थान के मूल निवासी है तो आपको इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए ।
चिरंजीवी योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना में पंजीकरण करवाना होगा । पंजीकरण के बाद ही आप इस योजना के लाभ ले सकते हो । इस योजना में राजस्थान सरकार आपका अस्पताल हुआ लगभग पूरा खर्च उठती है ।
मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना का आवेदन कैसे करें ?
मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना का आवेदन आप E-mitra पर जाकर कर सकते हो या आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आप खुद भी कर सकते हो । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में पंजीयन परिवार को इस योजना में दोबारा पंजीयन की आवश्यकता नही हैं।
- अपने ब्राउज़र को ओपन- करें
- ऑफिसियल-वेबसाइट– पर जाये
- वहां आपको राइट साइड में एक मेनू दिखिगा उसमे जाकर भामाशा योजना पे क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने हिंदी में लिखा एक पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे ऊपर पंजीकरण के लिए एक बॉक्स दिखेगा
- उस बॉक्स में पंजीकरण के लिए Click Here पर Click करे
- क्लिक हेरे पर क्लिक करते ही आपके सामने एक ABMGRSBY पोर्टल पर लॉगिन करने के निर्देश आएंगे उनको धयान से पढ़ले |
- फिर Redirect to SSO पर क्लिक करें और SSO ID लॉगिन कर ले या नई ID बना ले
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने पेज के नीचे रजिस्ट्रेशन फॉर चिरंजीवी योजना लिखा हुआ दिखेगा उसपे क्लिक करे .
- अब आपका फॉर्म भरना शुरू होगा
- अगर आप श्रमिक की श्रेणी में आते है तो आप फ्री पे क्लिक करें अन्यथा Other/Paid को सेलेक्ट kare
- अपना पूरा फॉर्म भरकर सबमिट कर दे . और अगर आप श्रीमिक नहीं है तो पेमेंट करके प्रिंट आउट ले ले
- अब आपका चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन हो चुका है
चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखे ?
ये प्रश्न सामन्यता रहता है की मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना ने अपना नाम कैसे देखे तो साथिओ में आपको बता दू की आप राजस्थान सरकार की मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट है https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in जिसपे जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हो की आप इस योजना में शामिल हो की नहीं ।
चिरंजीवी योजना का उद्देश्य क्या है
मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना का राजस्थान सरकार की एक ऐसी सर्वहितकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिको मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना हैं ये योजना Covid-19 की दूसरी लहार के समय उत्पन्न हुए संकट के समय लाई गए थी ।
चिरंजीवी योजना के लिए क्या -क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
- आधारकार्ड
- जनआधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड (बना रखा हो तो)
क्या चिरंजीवी योजना में ब्लैक फंगस भी शामिल है
बिलकुल , दोस्तों 20 जून को मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना में कोरोना अर्थात covid-19 के साथ साथ इसमें ब्लैक फंगस बीमारी को भी शामिल किया गया है। रजिस्ट्रेशन के समय आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी
मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट
दोस्तों , मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना में राजस्थान के सभी सरकारी अस्पताल के साथ साथ कुछ निजी अस्पताल भी शामिल है। जिनकी लिस्ट अभी राजस्थान सरकार तैयार कर रही है आप पैनलबद्ध (Empanelled)हॉस्पिटल की लिस्ट के यहाँ क्लीक करे इसके जरिये आप सभी हॉस्पिटल की लिस्ट देख सकते है जैसे ही कुछ न्य अपडेट आएगा आपको इस ब्लॉग में सूचित करता रहूंगा ।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना टोल फ्री नंबर
दोस्तों , राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है आप इस नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हो । राजस्थान चिरंजीवी योजना का हेल्पलाइन नंबर 18001806127 है
चिरंजीवी योजना में राजस्थान के कितने लोगो को शामिल किया जायेगा ?
दोस्तों , इस योजना के में राजस्थान के कितने लोगो को लिया जायेगा इस तरह की कोई भी सीमा नहीं है , जो भी इस योजना के योग्य होगा उसको इस योजना में शामिल किया जायेगा । अब तक इस योजना में 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग पंजीकरण करवा चुके है । अगर आपने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है तो आप आज ही अपनी नजदीकी E- Mitra- पर जाकर पंजीकरण करा सकते हो ।
क्या दूसरे राज्यों को चिरंजीवी योजना लाभ मिलेगा ?
आपने बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल किया है की क्या दूसरे राज्यों को चिरंजीवी योजना लाभ मिलेगा ? दोस्तों में आपको बता दू की इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी ही ले सकते है , अगर आप दूसरे राज्य से सम्बन्ध रखते हो तो माफ़ करना ये योजना आपके लिए नहीं है । और हाँ अगर आप राजस्थान के निवासी हो और आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज है तो आप आज ही नजदीकी E-Mitra- पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर करवाए ।
चिरंजीवी योजना का फॉर्म कब से शुरू होंगे ?
दोस्तों , अगर आप राजस्थान के निवासी हो और आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज है तो आप आज ही नजदीकी E-Mitra- पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर करवाए । रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो गई है , इसके लिए जरूरत के हिसाब से पंजीकरण शिविर भी लगेंगे।
चिरंजीवी योजना का पंजीकरण शिविर कब लगेगा ?
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वाथ्य बीमा योजना के लिए शिविर लगाए जायेंगे , लेकिन वर्तमान covid-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए अभी कोई शिविर नहीं लगाया जायेगा , लेकिन जैसे ही स्थिति सामन्य होगी राजस्थान सरकार जगह जगह पंजीकरण शिविरों का आयोजन कर सकती है ।
कितने लोग अबतक चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करा चुके है ?
दोस्तों , राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट के हिसाब से अभी तक कुल 13359572 व्यक्ति अब तक इस योजना में पंजीकरण करा चुके है। जिनमे से 8000 के करीब लोग योजना का लाभ ले चुके है । अगर आप भी इस योजना का लाभ जरूर ले।
क्या हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद भी चिरंजीवी योजना से लाभ मिलेगा ?
सभी व्यक्ति कहते है की उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद होने वाले खर्चो के लिए भी इस योजना का लाभ मिले लईकिन दोस्तों में आपको बता दूँ की राजस्थान सरकार ने अभी डिस्चार्ज होने के बाद वाले खर्चे का कोई प्राबधान नहीं किया है । इस योजना का लाभ केवल अस्पताल में भर्ती रहने तक ही मिलेगा। लेकिन इस योजना में परिवर्तन करने का पूर्ण अधिकार राजस्थान सरकार के पास है , अगर भविष्य में वो कभी ऐसा करते है तो आपको में जरूर उचित करूँगा
चिरंजीवी योजना में हॉस्पिटल साथ मिलकर फर्जीबाड़ा कर सकते है क्या ?
बिलकुल नहीं, आप मुख्य मंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ मिलकर फर्जीबाड़ा नहीं कर सकते है। दोस्तों हमें हमेश अपनी ईमानदारी का परिचय देना चाहिए राजस्थान सरकार हमारी जरूरत और देखभाल के लिए योजना लेकर आती है , हमरी जिम्मेदारी है की हम उनका सम्मान करें । लेकिन फिर भी अगर कोई इस तरह के कार्यो में संलघन पाया जाता है तो राजस्थान सरकार ने राजस्थान स्टेट हेल्थ इन्सुरेंस एजेंसी के मदद से कुछ गाइड लाइन जारी की है आप उनको इस लिंक पे क्लिक करके देख सकते है
चिरंजीवी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट।
मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना राजस्थान सरकार की Covid-19 के दौरान राजस्थान की जनता के लिए चलाई गई एक स्वस्थ बीमा योजना है चिरंजीवी योजना की आधिकारिक( Official-Website https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/ हैं । आप इस लिंक पे क्लिक करके चरणजीवी योजन की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा सकते हैं ।